कुल पेज दृश्य

20 सितंबर 2016

पैदावार बढ़ने की संभावना से मूंगफली तेल में और गिरावट संभव

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई में हुई बढ़ोतरी से इसकी पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है जिससे मूंगफली सीड के साथ ही तेल की कीमतों में गिरावट आने का अनुमान है। राजकोट में इस समय मूंगफली तेल का भाव 1,150 रुपये प्रति 10 किलो है जबकि मूंगफली सीड का भाव 5,000 से 5,700 रुपये प्रति क्विंटल है।
सूत्रों के अनुसार इस समय स्टॉक कम होने के कारण मूंगफली की दैनिक आवक कम है, लेकिन चालू खरीफ में पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है इसलिए मिलर्स भी खरीददारी सीमित मात्रा में ही कर रहे हैं। इस समय मंडियों मूंगफली की दैनिक आवक केवल 15 से 18 हजार बोरी की ही हो रही है। महीने भर में राजकोट मंडी में मूंगफली तेल की कीमतों में करीब 100 से 150 रुपये प्रति 10 किलो की गिरावट आ चुकी है तथा अक्टूबर महीने में मूंगफली की नई फसल आने के बाद मौजूदा कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति 10 किलो की और गिरावट आने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई बढ़कर 46.82 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में केवल 36.26 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में बुवाई बढ़कर 16.43 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल केवल 12.96 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। इसी तरह से राजस्थान में पिछले साल के 4.13 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 6.17 लाख हैक्टेयर में, कर्नाटका में पिछले साल के 3.41 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 5.22 लाख हैक्टेयर में तथा आंध्रप्रदेष में 6.70 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 9.24 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई है।
मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2015-16 खरीफ सीजन में मूंगफली का उत्पादन 53.40 लाख टन का हुआ था जोकि इसके पिछले साल के 59.30 लाख टन से कम था। हालांकि जानकारों की माने तो पिछले साल उत्पादन सरकारी अनुमान से काफी कम हुआ था।
चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान मूंगफली दाने का निर्यात बढ़कर 1,91,978 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,45,633 टन का ही हुआ था।............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: