कुल पेज दृश्य

2112042

14 सितंबर 2016

कमोडिटी बाजार में क्या हो रणनीति

कल करीब 3 फीसदी की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में रिकवरी आई है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी बेहद छोटे दायरे में है। दरअसल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका में पिछले हफ्ते क्रूड का भंडार करीब 14 लाख बैरल बढ़ गया है। वहीं इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने कहा है कि अगले साल यानि 2017 की पहली छमाही तक ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की ओवर सप्लाई बनी रह सकती है। ऐसे में इसकी कीमतों में गिरावट की आशंका और बढ़ गई है।

इस बीच सोना संभलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इसके भाव 1320 डॉलर के नीचे बने हुए हैं। दरअसल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना से सोने में बिकवाली हावी है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में भी काफी गिरावट आ चुकी है। फिलहाल ये 935 टन के स्तर पर आ गया है। चीन के फैक्ट्री आउटपुट और रिटेल सेल्स के शानदार आंकड़ों से सोने का सेंटीमेंट और खराब हुआ है। इस बीच आज डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की कमजोरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: