अमेरिका में आज नॉन फार्म पेरोल आंकड़ों से पहले सोने की चाल छोटे दायरे
में सिमट गई है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग लगातार तीसरे दिन गिरकर 938 टन
के नीचे आ गई है। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े अगर अच्छे आए तो सोने में
गिरावट बढ़ सकती है। इस बीच कल की भारी गिरावट के बाद आज कच्चा तेल संभलने
की कोशिश में है। अमेरिका में भंडार बढ़ने और खराब मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों
से कल क्रूड में भारी गिरावट आई थी। फिलहाल ब्रेंट 46 डॉलर और डब्ल्यूटीआई
क्रूड 44 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहे हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में
मजबूती आई है।
02 सितंबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें