बैंक ऑफ जापान ने कहा है कि पॉलिसी ढांचे में बदलाव करेंगे। बैंक ने कहा है
कि लंबी अवधि की ब्याज दरों का लक्ष्य तय करेगा। वहीं अमेरिकी फेडरल
रिजर्व की बैठक का आज अंतिम दिन है और फैसले से पहले सोना और चांदी बेहद
छोटे दायरे में सिमट गए हैं। कॉमेक्स पर सोना करीब 1315 डॉलर के पास है।
जबकि चांदी में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। एसपीडीआर गोल्ड की
होल्डिंग में भी गिरावट आई है और ये करीब 0.5 फीसदी गिरकर 938 टन के स्तर
पर आ गई है। वहीं कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में
क्रूड का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। दरअसल कल अमेरिकी पेट्रोलियम
इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार
करीब 75 लाख बैरल गिर गया है। हालांकि मांग में कमी के अनुमान से लंदन मेटल
एक्सचेंज पर कॉपर 1 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। इस बीच डॉलर के
मुकाबले रुपये में फिर से कमजोरी देखी जा रही है। एक डॉलर की कीमत 67 रुपये
के पार चली गई है।
21 सितंबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें