नई दिल्ली। कृषि
सहकारिता संस्था नाफेड सरकार की ओर से बफर स्टॉक तैयार करने के लिए फसल
वर्ष 2016-17 के खरीफ और रबी सत्रों के दौरान सात लाख टन दलहनों की खरीद
करने का लक्ष्य कर रही है। दलहन कीमतों को नियंत्रित करने के लिए जररत पडऩे
पर बाजार में हस्तक्षेप करने के लिहाज से सरकार घरेलू खरीद और आयात के
जरिए 20 लाख टन दलहन का बफर स्टॉक स्थापित कर रही है। अपने वार्षिक आम सभा
की बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन महासंघ लिमिटेड नाफेड के
अध्यक्ष वी आर पटेल ने कहा कि सरकार ने उससे बफर स्टॉक के लिए दलहनों की
खरीद करने को कहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें