दलहन का उत्पादन 87 लाख टन होने की संभावना
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में अनुकूल मौसम से बुवाई में बढ़ोतरी हुई, साथ ही बारिष अच्छी होने से खाद्यान्न की रिकार्ड पैदावार होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार फसल सीलन 2016-17 खरीफ सीजन कुल खाद्यान्न की पैदावार बढ़कर 13.50 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 12.40 करोट टन खाद्यान्न की पैदावार हुई थी। खरीफ की प्रमुख फसल चावल का उत्पादन चालू खरीफ में 938.8 लाख टन होने का अनुमान है।
मंत्रालय के अनुसार दलहन की पैदावार चालू खरीफ में रिकार्ड 87 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 55.4 लाख टन की हुई थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर का उत्पादन 42.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि उड़द की पैदावार 20.1 लाख टन होने की संभावना है।
मोटे अनाजों में बाजरा की पैदावार बढ़कर 85.5 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 80.6 लाख टन की हुई थी। इसी तरह से मक्का की पैदावार चालू खरीफ में बढ़कर 193 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 152.40 लाख टन की पैदावार हुई थी। ज्वार की पैदावार चालू खरीफ में 242 लाख टन होने का अनुमान है।
खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की पैदावार चालू खरीफ में 142.23 लाख टन होने का अनुमान है। हालांकि जानकारों के अनुसार सोयाबीन की पैदावार इससे काफी कम रहेगी। माना जा रहा है कि सोयाबीन की पैदावार 100 लाख टन ही होगी। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार मूंगफली की पैदावार 64.98 लाख टन होने का अनुमान है जबकि केस्टर सीड की पैदावार 17.31 लाख टन होने की संभावना है। कपास की पैदावार चालू खरीफ में 321.23 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) होने का अनुमान है।........आर एस राणा
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में अनुकूल मौसम से बुवाई में बढ़ोतरी हुई, साथ ही बारिष अच्छी होने से खाद्यान्न की रिकार्ड पैदावार होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार फसल सीलन 2016-17 खरीफ सीजन कुल खाद्यान्न की पैदावार बढ़कर 13.50 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 12.40 करोट टन खाद्यान्न की पैदावार हुई थी। खरीफ की प्रमुख फसल चावल का उत्पादन चालू खरीफ में 938.8 लाख टन होने का अनुमान है।
मंत्रालय के अनुसार दलहन की पैदावार चालू खरीफ में रिकार्ड 87 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 55.4 लाख टन की हुई थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर का उत्पादन 42.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि उड़द की पैदावार 20.1 लाख टन होने की संभावना है।
मोटे अनाजों में बाजरा की पैदावार बढ़कर 85.5 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 80.6 लाख टन की हुई थी। इसी तरह से मक्का की पैदावार चालू खरीफ में बढ़कर 193 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 152.40 लाख टन की पैदावार हुई थी। ज्वार की पैदावार चालू खरीफ में 242 लाख टन होने का अनुमान है।
खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की पैदावार चालू खरीफ में 142.23 लाख टन होने का अनुमान है। हालांकि जानकारों के अनुसार सोयाबीन की पैदावार इससे काफी कम रहेगी। माना जा रहा है कि सोयाबीन की पैदावार 100 लाख टन ही होगी। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार मूंगफली की पैदावार 64.98 लाख टन होने का अनुमान है जबकि केस्टर सीड की पैदावार 17.31 लाख टन होने की संभावना है। कपास की पैदावार चालू खरीफ में 321.23 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) होने का अनुमान है।........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें