चीनी में आई तेजी पर सेबी ने मार्जिन का डंडा चलाया है। इसके वायदा में खरीद सौदों पर कैश मार्जिन लगा दी गई है। अक्टूबर वायदा में खरीद सौदों पर कल से 10 फीसदी कैश मार्जिन देनी होगी। जबकि बाकी के वायदा में खरीद सौदों पर 25 फीसदी कैश मार्जिन देनी होगी। मार्जिन की नई दरें कल यानि 22 सितंबर से लागू होंगी। इस फैसले के बाद आज चीनी वायदा में तेज गिरावट आई है। दरअसल पिछले कुछ दिनों में चीनी की कीमतों में तेजी देखी गई थी ऐसे में सेबी ने इस पर मार्जिन बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले चीनी मिलों पर सरकार स्टॉक लिमिट लगा चुकी है।
21 सितंबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें