04 सितंबर 2013
मुनाफावसूली से सोना वायदा गिरा
कारोबारियों द्वारा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली किए जाने के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में बुधवार को सोना वायदा 1.95 फीसद तक गिर गया।
एमसीएक्स में सोना अक्टूबर डिलीवरी 453 रुपए अथवा 1.95 फीसद की गिरावट के साथ 33,786 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बोला गया। अक्टूबर के अनुबंधों में 2,697 लॉट के सौदे हुए। सोना दिसंबर डिलीवरी भी 657 रुपए अथवा 1.91 फीसद की गिरावट के साथ 33,820 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 173 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच कारोबारियों द्वारा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली किए जाने के कारण सोना वायदा में गिरावट आई। इस बीच बुधवार को सिंगापुर में सोने का भाव 0.10 प्रति औंस घटकर 1,410.80 डॉलर पर आ गया था। (Webduniahindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें