कुल पेज दृश्य

13 सितंबर 2008

अमेरिका में सोयाबीन, मक्के के उत्पादन में कमी का अनुमान

न्यूयार्क। अमेरिकी कृषि विभाग ने चालू साल के दौरान मक्का और सोयाबीन के उत्पादन में गिरावट की आशंका जताई है। यूएसडीए के अनुमान के मुताबिक मौसम में बदलाव आने की वजह से इन दोनों अनाजों के उत्पादन में कमी आ सकती है। यूएसडीए के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्पादक इलाकों में पिछले महीने के दौरान मौसम सूखा रहने की वजह से सोयाबीन का उत्पादन कम हो सकता है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल अमेरिका में करीब 2.93 अरब बुशल सोयाबीन का उत्पादन हो सकता है। इससे पहले के अनुमान में करीब 2.97 अरब बुशल उत्पादन होने की उम्मीद जताई गई थी। इसी तरह से मक्के के उत्पादन में भी कमी की आश्ांका जताई गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल करीब 12.1 अरब बुशल मक्के का उत्पादन होने की संभावना है। इससे पहले करीब 12.3 अरब बुशल मक्का उत्पादन होने का अनुमान था। इस आंकड़े के साथ अमेरिकी मक्के के उत्पादन में पिछले साल की तुलना में करीब आठ फीसदी की गिरावट हो रही है। हालांकि इसके बावजूद अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा मक्का उत्पादक रह सकता है। वहीं सोयाबीन का उत्पादन स्तर पिछले साल के मुकाबले करीब 13 फीसदी ज्यादा होगा। इस उत्पादन के साथ अमेरिका दुनिया का चौथा बड़ा सोयाबीन का उत्पादन देश होगा। रिपोर्ट में इस बात की भी आशंका जताई गई है कि उत्पादन अनुमान में आ रही लगातार गिरावट की वजह से इन जिंसों के भाव में आगे तेजी आ सकती है। दरअसल पिछले महीने से उत्पादन में बढ़त की वजह से वैव्श्रिक बाजारों में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट का रुख रहा है। हालांकि इस साल के दौरान भारत में सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले बढ़ने जा रहा है। सरकारी अनुमान के मुताबिक इस साल अक्टूबर से शुरू होने वाले सीजन के दौरान देश में करीब एक करोड़ टन सोयाबीन का उत्पादन हो सकता है। रकबा बढ़ने की वजह से उत्पादन बढ़ रहा है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: