कुल पेज दृश्य

23 सितंबर 2008

इंटरनैशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत109 डॉलर पर

पर्थ : इंटरनैशनल मार्केट में मंगलवार को क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को क्रूड की कीमतों में 1 दिन का सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया था और क्रूड के दाम में 16 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। दरअसल, मंगलवार को क्रूड के दाम में हल्की गिरावट की वजह यह रही कि निवेशकों में इस बात को लेकर बहुत साफ स्थिति नहीं बन पा रही थी कि क्रेडिट संकट पर काबू पाने के लिए किए गए अमेरिकी इंतजामों का क्या असर होगा। क्या इन इंतजामों से तेल की डिमांड बढ़ेगी, इस बात पर निवेशक उलझन में नजर आ रहे थे। इस उलझन से निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग शुरू की और क्रूड के दाम में नरमी दर्ज की गई। न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में क्रू़ड की नवंबर डिलीवरी की कीमत 109 डॉलर से नीचे आ गया। लंदन ब्रेंट क्रूड 106 डॉलर से नीचे आ गया। गौरतलब है कि सोमवार को न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में क्रूड के अक्टूबर डिलीवरी की कीमत 25 डॉलर यानी 16 परसेंट ऊपर 121 डॉलर के आसपास चली गई ! (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: