26 सितंबर 2008
55 लाख टन सोयामील निर्यात की संभावना
मुंबई। सितंबर के बाकी दिनों में भारत से करीब तीन लाख टन और सोयामील निर्यात हो सकता है। इस तरह समाप्त हो रहे मौजूदा सोयाबीन सीजन में कुल 55 लाख टन सोयामील निर्यात हो जाएगा। 30 सितंबर के बाद अगला सोया सीजन शुरू हो जाएगा।प्रेस्टीज फीड मील के प्रबंध निदेशक देवीश जैन ने बताया कि अगले सीजन के दौरान भारत में बंपर सोयाबीन का उत्पादन होने जा रहा है जिससे पड़ोसी देशों की भी भी जरूरत पूरी हो सकेगी। ऐसे में भारत से सोयामील का निर्यात बढ़ना तय है। उन्होंने बताया कि अगले सीजन के लिए भी निर्यात सौदे होने लगे हैं जिसका शिपमेंट नवंबर मध्य से दिसंबर तक होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर से जनवरी के दौरान यहां से करीब बीस लाख टन सोयामील निर्यात होने की संभावना है। हालांकि सोयाबीन की नई आवक के साथ ही कारोबार काफी कमजोर हो गया है। ऐसे में कीमतों को लेकर किसी भी तरह का पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है। कुछ इलाकों में कटाई में देरी होने की वजह से मध्य अक्टूबर तक मंडियों में आवक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।एमपी की मंडियों में सोयाबीन आवक बढ़ीइंदौर। स्थानीय मंडी समेत मध्य प्रदेश की अन्य प्रमुख मंडियों में गुरुवार को सोयाबीन की आवक बढ़कर 85000 बोरी रही। मौसम खुलने के साथ ही आवक का दबाव और बढ़ने की संभावना है। इस बीच आवक का दबाव बढ़ने के बावजूद भावों में गिरावट नहीं आ पाई है। प्लांटों और स्टाकिस्टों की खरीदी बनी रहने से भाव अच्छे मिल रहे हैं। बंपर उत्पादन को देखते हुए भावों में गिरावट आने की संभावना थी लेकिन अमेरिका सहित अन्य यूरोपीय देशों में सोया खली की भारी मांग निकलने से इस बार प्लांटों की डीओसी भी अच्छे भावों पर बिकने की उम्मीद है। इंदौर में आज नया सोयाबीन 1750 से 2100 रुपए के भाव पर बिका। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें