21 सितंबर 2008
राज्यों को एक लाख टन सस्ता खाद्य तेल वितरित
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गरीब उपभोक्ताओं को वितरित करने के लिए एक लाख टन खाद्य तेल राज्यों को वितरित कर दिया है। सरकार ने महंगाई से उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए आयातित तेल रियायती दामों पर सुलभ कराने की योजना बनाई थी।केंद्र द्वारा जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक लाख आयातित खाद्य तेल विभिन्न राज्यों को वितरित किया जा रहा है। इस पर सरकार सब्सिडी दे रही है। अभी तक विभिन्न राज्यों को 1.04 लाख टन खाद्य तेल केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के माध्यम से वितरित किया जा चुका है। इस योजना के तहत सरकार ने रियायती दर पर 10 लाख टन खाद्य तेल वितरित करने का लक्ष्य रखा है। जिसमें से 3.12 लाख टन आयात करने के लिए अनुबंध किए जा चुके हैं। इसमें 2.21 लाख टन खाद्य तेल 15 सितंबर तक राज्यों को पहुंचाया जा चुका है।7000 टन खाद्य तेल जल्द ही जारी किया जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने नवंबर और दिसंबर तक खाद्य तेल वितरित करने के लिए अनुबंध किए है। सरकार रियायती दर पर आयातित खाद्य तेल का वितरण आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में पहले ही कर चुकी है। सरकार जल्द ही दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटका, यूपी और पुडुचेरी में खाद्य तेल की सप्लाई करने वाली है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें