30 सितंबर 2008
नई आवक के बावजूद फुटकर में दालें महंगी
दालों में उड़द व मूंग की नई फसल की आवक उत्पादक मंडियों में शुरू हो चुकी है लेकिन आम उपभोक्ता को दालों की ऊंची कीमत ही चुकानी पड़ रही है। उत्पादक मंडियों के साथ दिल्ली बाजार में पिछले पंद्रह-बीस दिनों में दालों की कीमतें थोक में तो घटी हैं लेकिन खुदरा बाजार में ज्यादातर दालों की कीमत ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। जानकारों का मानना है कि चालू खरीफ सीजन में दलहन के उत्पादन में आई कमी से निकट भविष्य में उपभोक्ता को सस्ती दालें मिलने के आसार कम ही है।महाराष्ट्र की अकोला मंडी के दाल व्यापारी बिजेंद्र गोयल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि चालू सीजन में महाराष्ट्र, कर्नाटक व आंध्रप्रदेश, जिनका खरीफ दलहन उत्पादन में 60 से 65 फीसदी का योगदान होता है, में बुवाई के समय मौसम प्रतिकूल मौसम होने से बुवाई तो प्रभावित हुई ही थी साथ ही कटाई के समय वर्षा होने से महाराष्ट्र व राजस्थान में मूंग व उड़द की क्वालिटी भी प्रभावित हुई है। मूंग व उड़द की दैनिक आवक महाराष्ट्र की उत्पादक मंडियों में क्रमश: 40 हजार व 20 हजार बोरियों की हो रही है लेकिन पिछले दिनों हुई वर्षा से हल्के माल ज्यादा आ रहे हैं। वर्तमान में मौसम साफ चल रहा है जिससे उम्मीद है कि आगामी दिनों में उड़द की आवक तो बढ़ेगी लेकिन मूंग की आवक बढ़ने के आसार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की मंडियों में चने के भाव 2300 से 2325 रुपये, उड़द के भाव 2700 से 3000 रुपये, मूंग के भाव 2800 से 2900 रुपये तथा तुअर के भाव 3000 से 3225 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। खरीफ सीजन की प्रमुख दलहन तुअर की नई आवक महाराष्ट्र की मंडियों में जनवरी के प्रथम पखवाड़े में शुरू होगी तथा कर्नाटक की मंडियों में नई फसल की आवक दिसंबर माह के आखिर में शुरू होगी।केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी अग्रिम अनुमान में देश में तुअर का उत्पादन 23 लाख टन होने के आसार है जो कि गत वर्ष के मुकाबले करीब 7 लाख टन कम है। इसी तरह से मूंग व उड़द के उत्पादन में भी भारी गिरावट के आसार हैं। इन हालातों में उपभोक्ता को अभी दालों की ऊंची कीमतें ही चुकानी पड़ेंगी। चालू खरीफ सीजन में दलहन का कुल उत्पादन 47 लाख टन होने की उम्मीद है जबकि गत वर्ष 64 लाख टन दालों का उत्पादन हुआ था।लारेंस रोड के दालों के प्रमुख व्यापारी दुर्गाप्रसाद ने बताया कि दिल्ली में चने के भाव 2425 से 2475 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। चने की आवक मध्य प्रदेश व राजस्थान से हो रही है तथा इसके भावों में चालू माह में करीब 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। उड़द के भाव 2000 से 3000 रुपये, मूंग के भाव 2000 से 3300 रुपये, तुअर के भाव 2700 से 3000 रुपये व मसूर के भाव 4000 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। इनके भावों में चालू माह में करीब 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। थोक बाजार में दलहन के भावों में आई गिरावट का फायदा उपभोक्ता को नहीं मिल रहा है। सोमवार को खुदरा बाजार में चना दाल के भाव 36 रुपये, उड़द दाल 44 रुपये, तुअर दाल 48 रुपये, मसूर दाल 54 रुपये व मूंग दाल के भाव 48 रुपये प्रति किलो बोले गए। (Business Bhaskar......R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें