26 सितंबर 2008
सप्लाई बढ़ने से मेंथा की मांग पर दबाव, भाव गिरे
मेंथा ऑयल की मांग कम होने और सप्लाई बढ़ने का असर इसकी कीमतों पर देखा जा रहा है। जिससे मेंथा ऑयल के मूल्यों में पांच फीसदी तक की गिरावट आई है। मेंथा कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी मांग बढ़ने पर भाव में बढ़ोतरी हो सकती है। बताते हैं कि इन दिनों फार्मा कंपनियों और कन्फैक्शनरी कंपनियों की लिवाली हल्की चल रही है।मेंथा ऑयल में कारोबार करने वाले सुधीर गावा ने बिÊानेस भास्कर को बताया कि बीते दो सप्ताह के दौरान इसकी मांग में सुस्ती देखी जा रही है जिससे इसके भाव में पांच फीसदी तक की गिरावट आई है। दिल्ली के मेंथा ऑयल बाजार में मेंथा ऑयल सस्ता होने से मैंथोल क्रिस्टल बोल्ड 745 से गिरकर 725 रुपये, मेंथोल फ्लैक्स 705 से गिरकर 650 रुपये और डीएमओ 510 गिरकर 485 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। जबकि मेंथा ऑयल 650 से कम होकर 625 रुपये प्रति किलो रह गया है। कारोबारियों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों में किसानों की ओर से सप्लाई काफी बढ़ गई है। इसका मूल्य पर दबाव पड़ रहा है।हालांकि कारोबारियों के मुताबिक मेंथा ऑयल की मांग बढ़ने पर कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। तिलक राज एंड संस के तिलक राज ने बताया कि आने वाले एक-डेढ़ माह में इनकी मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है जिससे इसके मूल्यों में बढ़ोतरी हो सकती है। उत्पादक राज्यों में कटाई के दौरान वर्षा होने से इसके उत्पादन में कमी आई है। बिजाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी के बावजूद प्रतिकूल मौसम से उत्पादन में गिरावट आई है। जयश्री केमिकल्स संभल के प्रबंध निदेशक प्रवीन रस्तोगी ने बताया कि इस साल मेंथा की 40000 टन फसल होने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन बारिश होने से मेंथा का उत्पादन घटकर 32000 टन रहने का अमुमान है। उनका कहना है कि उत्पादन कम होने और मांग बढ़ने पर इसके भाव में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। उत्पादक मंडी संभल में मेंथा ऑयल 630 रुपये, मेंथोल क्रिस्टल बोल्ड 718 रुपये, फ्लैक 702 रुपये और डीएमओ 485 रुपये जबकि चंदौसी मंदी में मेंथा ऑयल 632 रुपसे, मेंथोल क्रिस्टल बोल्ड 715 रुपये, फ्लैक 690 रुपये और डीएमओ 470 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। गौरतलब है कि दो माह पहले सट्टेबाजी के चलते इसके भाव 750 रुपये प्रति किलो से भी ऊपर चले गए थे लेकिन अब इसके कम होने से भाव गिरने लगे है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें