28 सितंबर 2008
रेकॉर्ड पैदावार से गेहूं की कीमतों में आएगी नरमी
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय खाद्यान्न परिषद (आईजीसी) ने वर्ष 2008-09 के लिए वैश्विक गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 67.6 करोड़ टन रखा है। यह पिछले साल से 11 फीसदी अधिक है। आईजीसी की इस घोषणा से एक दिन पहले ही भारत ने अधिक गेहूं उत्पादन का लक्ष्य तय किया था। भारत ने साल 2008-09 के दौरान 7.85 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है। पिछले साल भारत में 7.84 करोड़ टन गेहूं पैदा हुआ था। आईजीसी ने वर्ष 2008-09 के लिए पिछले महीने के अनुमान की तुलना में इस बार का उत्पादन लक्ष्य 40 लाख टन बढ़ा दिया है। आईजीसी की खाद्यान्न रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय संघ, रूस और उक्रेन में उम्मीद से अधिक गेहूं की पैदावार होने की उम्मीद है। इससे वैश्विक स्तर पर स्थिति बेहतर रहेगी। उधर, कम बारिश से ऑस्ट्रेलिया में पैदावार कम रह सकती है। अर्जंटीना और कुछ अन्य देशों में खराब मौसम और कम बारिश के कारण गेहूं की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। अब इन देशों के गेहूं का इस्तेमाल पशुओं के चारे के रूप में किया जाएगा। गेहूं की कीमतों पर आईजीसी ने कहा, 'वित्तीय बाजार के उथल-पुथल ने गेहूं के वायदा कारोबार पर भी असर डाला है। इस वर्ष वैश्विक स्तर पर रेकॉर्ड गेहूं उत्पादन अनुमान से सितंबर में कीमतें कम हुई हैं।' (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें