28 सितंबर 2008
चने की त्यौहारी मांग फीकी
स्टॉकिस्टों की बिकवाली के दबाव से चना दाल व बेसन में त्यौहारी मांग होने के बावजूद भी चने में तेजी नहीं आ रही है। कर्नाटक व महाराष्ट्र में नई फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है तथा मध्य प्रदेश, राजस्थान व अन्य उत्पादक राज्यों में अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में बुवाई शुरू हो जाएगी। पिछले दिनों चने के उत्पादक लगभग सभी राज्यों में अच्छी वर्षा हुई है जिससे इसके बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है। इन हालातों में जानकारों का मानना है कि चने में लंबी तेजी के आसार अब लगभग समाप्त हो गए हैं।मध्य प्रदेश के छत्तरपुर स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी के सुनील अग्रवाल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि बीते वर्ष फसल के समय बड़ी कंपनियों की खरीद के साथ ही स्टॉकिस्टों की सक्रियता बनने से चने के भाव राज्य की मंडियों में ऊपर में 2600 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे लेकिन जैसे ही महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में दालों पर स्टॉक लिमिट लगाई गई, मिलों की मांग में कमी आ गई। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष मध्य प्रदेश में चने का करीब 21-22 लाख टन का उत्पादन हुआ था जबकि इस समय राज्य की मंडियों में चने का अच्छा-खासा स्टॉक बचा हुआ है। वैसे भी मंडियों में खरीफ फसलों की आवक शुरू हो चुकी है अत: स्टॉकिस्टों को मजबूरन भाव घटाकर बिकवाली करनी पड़ रही है। उनका मानना है कि दशहरे-दीवाली के बाद इसके भावों में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है।महाराष्ट्र के अकोला के चना व्यापारी बिजेंद्र गोयल ने बताया कि कर्नाटक में चने की बुवाई जोर-शोर से चल रही है जबकि महाराष्ट्र में बुवाई शुरू हो चुकी है। अक्टूबर के शुरू में मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में बुवाई शुरू हो जाएगी। इन सभी राज्यों में चालू माह में अच्छी वर्षा हुई है जिससे इसके बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की मंडियों में तो चने का स्टॉक बचा ही हुआ है, साथ ही तंजानिया चने के भाव 2300 रुपये प्रति क्विंटल (मुंबई पहुंच) 15 अक्टूबर के बाद डिलीवरी के सौदे हो रहे हैं।दिल्ली लारेंस रोड स्थित चना व्यापारी निरंजन ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में चने की दैनिक आवक 35 से 40 मोटरों की हो रही है तथा इसमें से 25 से 30 मोटर चना मध्य प्रदेश का है। लारेंस रोड़ पर राजस्थान के चने के भाव 2475 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे है जबकि मध्य प्रदेश के चने के भाव 2450 से 2475 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। मध्य प्रदेश की मंडियों में चने के भाव 2200 से 2300 रुपये व महाराष्ट्र की मंडियों में इसके भाव 2300 से 2325 रुपये तथा राजस्थान की मंडियों में 2300 से 2350 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। (R S Rana.............Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें