26 सितंबर 2008
सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में नरमी
न्यूयॉर्क : गुरुवार को सोने के भाव में नरमी रही। हालांकि इस समय सोने की कीमत पर असर डालने वाला सबसे बड़ा फैक्टर अमेरिकी सरकार का 700 अरब डॉलर का फाइनांशियल रेसक्यू प्लान है। इस समय सोने में खरीदारी बढ़ी है। फाइनांशियल उथलपुथल के बीच निवेशक गोल्ड को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। अमेरिकी मिंट ने कुछ पॉपुलर गोल्ड क्वाइन की बिक्री रोक दी है क्योंकि उनकी बिक्री का कोटा पूरा हो गया है। गोल्ड स्पॉट प्राइस की बात करें तो बुधवार को बंद भाव के मुकाबले इसमें 0.9 परसेंट की गिरावट देखी गई और ये 873.20 /876.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। नाइमैक्स पर दिसंबर डिलिवरी की बात करें तो सोना 1.5 परसेंट नीचे 882 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें