25 सितंबर 2008
पंजाब में 29 सितंबर से शुरू होगी धान खरीद
नई दिल्ली। केंद्र सरकार इस महीने की 29 तारीख से पंजाब में धान की सरकारी खरीद शुरू कर देगा। सरकार हरियाणा में इससे पहले से ही खरीद शुरू कर चुकी है। मंडियों में नई फसल की आवक शुरू हो जाने से सरकारी खरीद पिछले साल के मुकाबले पहले शुरू हो रही है। आमतौर पर राज्य में वर्ष के एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होती है और यह अगले साल सितंबर तक जारी रहती है। दूसर राज्यों में खरीद का काम उन राज्यों की मंडियों में आवक के साथ शुरू किया जाएगा। हाल की हुई बारिश की वजह से कुछ राज्यों में फसल खराब हो सकती है। लेकिन यह नुकसान कितना है, इसके बार में सही रिपोर्ट राज्यों सरकारों के आंकलन के बाद ही मिल पाएगा। पंजाब में आवक शुरू होने की वजह से ही सरकार को यह कदम उठाना पड़ा है। हालांकि यह आवक काफी कम हो रही है।राज्य की मंडियों में 17 अक्टूबर के बाद से आवक में तेजी आने की संभावना है। राज्य के कुछ इलाकों में देर हुई धान की रोपाई की वजह से कुछ देरी हो सकती है। दरअसल राज्य के उत्पादक इलाकों में भूमिगत जल का सतह नीचे जाने की वजह से राज्य सरकार ने दस जून से पहले धान की बुवाई पर रोक लगाई थी। इस वजह से कुछ किस्मों को तैयार होने में देरी हो सकती है। चालू साल के दौरान केंद्र सरकार ने करीब 277 लाख टन धान की खरीद कर चुकी है। फूड कारपोरशन ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक इस साल 30 सितंबर तक सरकार करीब 278 लाख टन धान की खरीद कर सकती है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें