26 सितंबर 2008
राजस्थान की मंडियों में मूंगफली की आवक शुरू
राजस्थान में इस साल मूंगफली की पैदावार पिछले वर्ष के मुकाबले दस फीसदी बढ़कर साढ़े पांच लाख टन के पार होने का अनुमान है। इस बीच राज्य की मंडियों में नई मूंगफली की आवक शुरू हो गई है।कृषि निदेशालय के अनुसार इस साल राज्य में 3.28 लाख हैक्टेयर में मूंगफली की बुवाई की गई थी जबकि पिछले सीजन में 3.14 लाख हैक्टेयर में मूंगफली की पैदावार हुई थी। कारोबारियों का अनुमान है कि रकबे में बढ़ोतरी और मानसून बेहतर रहने से इस साल राज्य में मूंगफली की पैदावार में दस फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि कृषि विभाग ने हाल ही जारी पूर्वानुमानों में बताया है कि इस साल राज्य में मूंगफली का उत्पादन 5.50 लाख टन होगा जबकि पिछले वर्ष राज्य में 5.21 लाख टन मूंगफली का उत्पादन हुआ था। इस लिहाज से पिछले वर्ष के मुकाबले मूंगफली उत्पादन में करीब पांच फीसदी की बढ़त होगी। दूसरी तरफ व्यापारियों के अनुसार इस वर्ष जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में मूंगफली की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है। इससे राज्य में मूंगफली उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले दस फीसदी से ज्यादा बढ़ेगा। जयपुर मंडी में मूंगफली के कारोबारी राजेंद्र ने बताया कि जयपुर और चौमू मंडी में मूंगफली की आवक शुरू हो गई है। जयपुर मंडी में इस समय रोजाना करीब एक हजार बोरी (प्रति बोरी 40 किलो) और चौमू मंडी चार हजार बोरी मूंगफली की आवक हो रही है। इस समय राज्य में मूंगफली के भाव 2300 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल हैं लेकिन आवक बढ़ने के साथ ही इनमें गिरावट आने की संभावना है। व्यापारियों का कहना है कि नवरात्रि में मूंगफली की आवक बढ़ेगी इससे बाद भावों पर दबाव आ जाएगा। फिलहाल मंडी में मूंगफली में नरमी की धारणा है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें