13 सितंबर 2008
चावल का रकबा बढ़ा, दालों का घटा
नई दिल्ली। देश में इस साल चावल की बंपर पैदावार के संकेत है। इस साल खरीफ सीजन में धान का बुवाई क्षेत्रफल पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी बढ़ा है। जबकि दलहन के बुवाई क्षेत्रफल में आई शुरूआती गिरावट अभी तक जारी है। जिससे स्पष्ट हो गया है इस बार दलहन के उत्पादन में भारी गिरावट होने जा रही है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12 सितंबर तक दलहन की बुवाई 101.8 लाख हैक्टेयर में हुई है जो पिछले साल की इसी अवधि में 120.3 लाख हैक्टेयर थी। अरहर का बुवाई क्षेत्रफल पिछले साल के 38.9 लाख हैक्टेयर से कम होकर 33.9 लाख हैक्टेयर रह गया है। मूंग का क्षेत्रफल 31.3 लाख हैक्टेयर से कम होकर 23.6 लाख हैक्टेयर रह गया है। इस सीजन में तिलहन का बुवाई क्षेत्रफल पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले करीब दो फीसदी बढ़कर 176.5 लाख हैक्टेयर हो गया है। सोयाबीन की बुवाई पिछले साल 87.3 लाख हैक्टेयर में हुई थी जो इस साल बढ़कर 95.6 लाख हैक्टेयर में हुई है। धान क ा बुवाई क्षेत्रफल पिछले साल की इसी अवधि में 350.3 लाख हैक्टेयर था जो इस साल बढ़कर 368.8 लाख हैक्टेयर हो गया है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें