09 सितंबर 2008
पांच करोड़ टन से अधिक हो सकती है खाद्यान्न खरीद: एफसीआई
नई दिल्ली : बम्पर पैदावार के बाद इस साल चावल और गेहूं की खरीद 5 करोड़ टन से अधिक हो सकती है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आलोक सिन्हा ने आटा मिलों की बैठक में यहां कहा, 'चावल और गेहूं की खरीद इस वर्ष 5 करोड़ टन से अधिक रहेगी जो एक रेकॉर्ड होगा।' सिन्हा ने बताया कि अब तक 2.72 करोड़ टन चावल खरीदा गया है। एफसीआई की 25,000 टन की औसत दैनिक खरीद को देखते हुए सितंबर महीने में चावल खरीद बढ़कर 2.77 करोड़ टन हो जाने की उम्मीद है। सिन्हा ने यह विश्वास भी जताया कि 20 लाख टन चावल का रणनीतिक भंडार बनाने की स्थिति बन जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने इसके अलावा 30 लाख टन गेहूं का रणनीतिक भंडारण तैयार करने का भी फैसला किया है। यह भंडार बफर मानदंडों से कहीं अधिक होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 2.25 करोड़ टन गेहूं की खरीद के बाद भारी स्टॉक को देखते हुए एफसीआई एक सप्ताह के भीतर खुले बाजार में गेहूं की बिक्री शुरू करेगी। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें