13 सितंबर 2008
खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाना जरूरी: मिस्त्री
बेंगलुरु : खाद्य तेल विशेषज्ञ और गोदरेज इंटरनेशनल के डायरेक्टर दोराब मिस्त्री का कहना है कि भारत को खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में तिलहन फसलों की खेती होती है, इसलिए ऐसा करना जरूरी है। सिंगापुर में हो रहे वर्ल्ड ऑयल एंड ऑयलसीड कन्वेंशन में उन्होंने कहा, 'सब्सिडाइज्ड आयातित तेल सरकार सहित सभी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। तिलहन फसलों की कटाई के समय सरकार को गंभीरता से खाद्य तेल पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी के बारे में सोचना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर तिलहन किसान इसकी खेती करने में रुचि नहीं लेंगे।' देश में खाद्य तेल की लगातार बढ़ती मांग के बावजूद तिलहन की पैदावार नहीं बढ़ी है। वर्ष 196-97 में (नवंबर-अक्टूबर) के दौरान 2.438 करोड़ टन तिलहन की पैदावार हुई थी, वहीं 2006-07 में यह 2.428 करोड़ टन ही रही। वर्ष 2007-08 में 2.716 करोड़ टन तिलहन की पैदावार का अनुमान है। दुनिया के कुल तिलहन पैदावार में भारत की हिस्सेदारी 7.1 फीसदी हिस्सा है। वहीं खपत में यह भारत की हिस्सेदारी 9.3 फीसदी है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें