13 सितंबर 2008
पीडीएस से अनाज का वितरण बढ़ा
मध्य प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) में जबरदस्त सुधार देखने को मिल रहा है। बीते साल के मुकाबले इसमें इस साल 14.64 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इस साल जनवरी महीने में 1 लाख, 59 हजार टन का वितरण हुआ है। जबकि बीते साल यह वितरण 87 हजार, 810 टन ही हुआ था। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वितरण में यह सुधार अंत्योदय अन्न योजना और एपीएल योजनाओं के तहत हुए बेहतर उठाव के कारण आया है। दोनों योजनाओं के तहत बीते साल कोई वितरण नहीं हुआ था। सबसे ज्यादा 96 हजार, 980 टन अनाज का उठाव बीपीएल योजना के तहत किया गया है। यह उठान योजना में मिले आवंटन से 28.87 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा अंत्योदय अन्न योजना और एपीएल योजना के तहत 53 हजार, 880 और 9 हजार 70 टन अनाज का वितरण हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के तहत जनवरी 2008 में 1 लाख, 28 हजार टन गेहूं का वितरण किया गया। यह इस दौरान सबसे ज्यादा था। यह उठान आवंटित गेहूं से 17.5 फीसदी ज्यादा बताया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। मगर अब अधिकारियों ने कागजी आंकड़े तैयार करके एक तरह से लोगों को जवाब देने की कोशिश की है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें