13 सितंबर 2008
नई उड़द और मूंग हुई दागी
महाराष्ट्र के विदर्भ व मराठवाड़ा में पिछले पांच-छह दिनों से वर्षा हो रही है जिससे उड़द व मूंग की फसल दागी होने लगी है। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार मानसून में देरी होने के कारण पहले ही बुवाई क्षेत्रफल में कमी आई है साथ ही अब कटाई के समय वष्र होने से उड़द के साथ-साथ मूंग की फसल भी प्रभावित हो रही है। परिणामस्वरूप चालू फसल सीजन में उड़द व मूंग के उत्पादन में तो कमी आ सकती है, इसके साथ ही बढ़िया मालों की कमी रह सकती है। अकोला मंडी के दालों के प्रमुख व्यापारी विजेंद्र गोयल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि महाराष्ट्र में उड़द व मूंग की बुवाई 15 जून के आसपास शुरू हो जाती है लेकिन चालू बुवाई सीजन में विदर्भ व मराठवाड़ा में मानसून देरी से पहुंचा। बारिश जुलाई माह के आखिर में शुरू हुई। अत: इनकी बुवाई देर से शुरू हो पाई जबकि वर्तमान में पूर देश में मूंग के साथ ही उड़द की कटाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त वर्षा से सबसे ज्यादा नुकसान उड़द की फसल हो रहा है। वर्ष 2007-08 में देश में खरीफ सीजन में मूंग का उत्पादन 12.3 लाख टन हुआ था तथा इसमें महाराष्ट्र का योगदान तीन लाख टन का था जबकि उड़द का उत्पादन गत वर्ष 9.05 लाख टन का हुआ था तथा इसमें महाराष््रठ का योगदान 2.5 लाख टन का था। गोयल के अनुसार बुवाई में तो भारी गिरावट आई ही थी, साथ ही कटाई के समय वर्षा ने उड़द व मूंग के किसानों की परशानी को बढ़ा दिया है। कृषि मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ो में महाराष्ट्र में उड़द की बुवाई मात्र 3.10 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि गत वर्ष की समान अवधि में इसकी बुवाई 6.13 लाख हैक्टेयर में हुई थी। इसी तरह से मूंग की बात करं तो महाराष्ट्र में मूंग की बुवाई गत वर्ष के 7.0 लाख हैक्टेयर के मुकाबले मात्र 4.12 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है।महाराष्ट्र की मंडियों में वर्तमान में नई मूंग की आवक 50 से 60 हजार बोरियों की हो रही है जबकि इसके भाव 2200 से 3200 रुपये प्रति `िंटल `ालिटी अनुसार चल रहे हैं। नए मालों में नमी तो है ही साथ ही दागी माल आने शुरू हो गए हैं। राजस्थान की मंडियों नई मूंग की आवक 10 से 12 हजार बोरियों की हो रही है जबकि जयपुर में आज इसके भाव 2750 से 2800 रुपये प्रति `िंटल बोले गए। महाराष्ट्र की अकोला मण्डी में आज उड़द के भाव 3000 से 3100 रूपये प्रति `िंटल बोले गये।लॉरेंस रोड स्थित दालों के प्रमुख व्यापारी दुर्गाप्रसाद के अनुसार चालू वर्ष में मूंग व उड़द में बढ़िया माल की शार्टेज रहेगी तथा क्वालिटी प्रभावित होने से बढ़िया व हल्के माल के भावों में काफी अंतर रहेगा। गुरुवार यहां महाराष्ट्र लाइन की मूंग के भाव 3300 से 3700 रुपये प्रति `िंटल तथा मेड़ता लाइन की मूंग के भाव 2700 से 3500 रुपये प्रति `िंटल बोले गए। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में इसके भावों में करीब 300 से 350 रुपये प्रति `िंटल की गिरावट देखी गई। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें