कुल पेज दृश्य

13 सितंबर 2008

हरियाणा में ज्वार, बाजरा की सरकारी खरीद शुरू

नई दिल्ली। सरकार ने हरियाणा में खरीद सीजन के खाद्यान्नों की शुक्रवार से खरीद शुरू कर दी है। जल्दी फसल आने के कारण सरकार ने निर्धारित समय से पहले अनाज की खरीद शुरू की है। खाद्य सचिव अल्का सिरोही ने यहां फिक्की द्वारा वेयरहाउसिंग पर आयोजित कांफ्रेस के बाद संवाददाताओं को बताया कि हरियाणा में ज्वार और बाजरा की खरीद शुरू कर दी गई है। इन मोटे अनाजों की मंडियों में सप्लाई शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि चावल की भी खरीद निर्धारित कार्यक्रम से पहले शुरू की जा सकती है। आमतौर पर खरीद फसलों की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होती है। लेकिन इस साल जल्दी फसलों की बुवाई होने के कारण बाजार में जल्दी आवक शुरू हो गई। इस कारण सरकार ने जल्दी खरीद शुरू कर दी। सरकार ने नई खरीफ फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी है। सामान्य वैरायटी धान 850 और ए ग्रेड धान 880 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर खरीदा जाएगा। मक्का, बाजरा व ज्वार के लिए खरीद मूल्य 840 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इस बार मई और जून महीने में हुई बारिश से बाजरा की फसल जल्दी तैयार हो गई है और मंडियों में इसकी आवक जल्दी आरंभ हो गई है। बाजरा के लिए इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य 840 रुपए प्रति क्विंटल तय है जबकि पिछले वर्ष यह 660 रुपए था। हरियाणा भंडारण निगम, हैफेड, कानफैड, हरियाणा कृषि उद्योग निगम के प्रबंध निदेशकों, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक, सभी उपायुक्तों व राज्य के सभी जिला व खाद्य व आपूर्ति नियंत्रकों को बाजरे की खरीद आरंभ करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।उधर उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी नए बाजरा की आवक शुरू हो गई है लेकिन सरकारी खरीद के अभाव में उत्पादक मंडियों में इसके भाव न्यूतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे चल रहे है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: