कुल पेज दृश्य

13 सितंबर 2008

एक्सपोर्ट बैन हटने की संभावना से मक्का तेज

मुंबई: भारत मक्के के एक्सपोर्ट से बैन हटा सकता है। कृषि मंत्री इस बयान के बाद मक्के में तेजी देखी जा रही है। कीमतों में तेजी के कारण सरकार को मक्के के निर्यात पर बैन लगाना पड़ा था। एनाल्सिट का कहना है कि सरकार के इस बयान के बाद शॉर्टकवरिंग का असर मक्के के भाव पर दिख रहा है। दोपहर सवा ग्यारह बजे एनसीडीईएक्स पर मक्के का सितंबर फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट 1.43 परसेंट चढ़कर प्रति क्विंटल 884 रुपए पर था। बार्ली का अक्टूबर फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट 0.64 परसेंट ऊपर 1,140 रुपए प्रति क्विंटल पर था। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: