13 सितंबर 2008
मक्का के निर्यात पर नहीं बढ़ेगी पाबंदी
नई दिल्ली : खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने शुक्रवार को संकेत किया है कि केंद्र सरकार मक्का के निर्यात पर पाबंदी के अवधि का विस्तार नहीं करने पर विचार कर सकती है। इस बीच, मक्का के निर्यात पर लगे प्रतिबंध की समयसीमा 15 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। यह पूछने पर क्या मक्का के निर्यात पर जुलाई में लगाए गए प्रतिबंध को आगे बढ़ाया जाएगा, इस पर शरद पवार ने कहा, 'सरकार समय सीमा को बढ़ाने की इच्छुक नहीं है। आखिरकार हमें किसानों के हितों की रक्षा करनी है।' उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों और उपभोक्ताओं के हितों के बीच संतुलन बनाए रखेगी। वह फिक्की द्वारा आयोजित वेयरहाउसिंग पर हो रहे कार्यक्रम के मौके पर बोल रहे थे। पवार ने गैर-बासमती चावल के किसी और किस्म के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने की संभावना से साफ इंकार कर दिया। सरकार ने हाल ही में उच्च गुणवत्ता वाले पूसा 1121 किस्म के निर्यात को मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार में बाढ़ राहत उपायों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है। पवार ने बताया कि केंद्र को अभी तक प्रदेश में बाढ़ के कारण हुई फसल क्षति की रिपोर्ट नहीं मिली है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बाढ़ राहत अभियान के लिए बिहार सरकार को 1.25 लाख टन खाद्यान्न (75,000 टन चावल और 50,000 टन गेहूं) प्रदान किए हैं। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें