17 सितंबर 2008
दलहनों में तेजी के आसार
मुंबई। दीपावली तक दलहनों की कीमतें तेज हो सकती हैं। इनके दाम में करीब पांच फीसदी बढ़त की संभावना जताई जा रही है। पल्सेस इंपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के.सी. भरतिया के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दलहन की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि तथा पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष बुआई कम होने से तुअर, उरद व मूंग की कीमतों में तेजी नजर आ रही है। दुकानदारों ने भी आगामी एक माह में दाल की कीमतों में इजाफा होने की आशंका व्यक्त की है। कृषि मंत्रालय से प्राप्त आँकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष तुअर, उडद और मूंग की बुआई ख्ख्फ्.8स्त्र लाख हेक्टेयर में की गई थी लेकिन इस वर्ष 9म्.म्त्त लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पायी है। तुअर की खेती में पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब ख्म् प्रतिशत की कमी आई है। तुअर की बुआई ब्त्त.क्ब् लाख हेक्टेयर से घटकर ब्ख्.भ्स्त्र लाख हेक्टेयर हो गई है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें