कुल पेज दृश्य

17 सितंबर 2008

ऑस्ट्रेलिया में गेहूं का उत्पादन घटेगा

सिडनी। आस्ट्रेलिया में गेहूं के उत्पादन में कमी की आशंका जताई जता रही है। आस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने यहां गेहूं के उत्पादन के पूर्वानुमान में करीब पांच फीसदी की कमी किया है। इस तरह से यहां साल 2008-09 के दौरान करीब 2.25 करोड़ टन गेहूं उत्पादन के आसार हैं। सरकारी अनुमान के मुताबिक उत्पादक इलाकों में बारिश की कमी और पानी की सुविधा के अभाव में उत्पादन प्रभावित हो सकता है। आस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ एग्रीकल्चरल एंड रिसोर्स इकॉनोमिक्स (अबार)ने इससे पहले यहां करीब 2.37 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया था। हालांकि इसके बावजूद देश में गेहूं का उत्पादन पिछले साल की तुलना में ज्यादा रहने का अनुमान है। पिछले साल यहां करीब 1.30 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। गौरतलब है कि अबार का अनुमान यदि सही साबित होता है तो वैव्श्रिक बाजार में आस्ट्रेलियन गेहूं की उपलब्धता काफी बढ़ जएगी। जिसका गेहूं के अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर असर पड़ना तय है। अबार के मुताबिक आगामी सीजन के दौरान देश से करीब 1.57 करोड़ टन गेहूं का निर्यात होने की उम्मीद है। इसद साल 30 सितंबर को समाप्त होने वाले गेहूं वर्ष के दौरान करीब 73 लाख टन गेहूं का निर्यात होने की संभावना है। अबार के अनुमान के मुताबिक इस दौरान आस्ट्रेलिया में घरलू स्तर पर गेहूं की खपत 64 लाख टन से बढ़कर 67 लाख टन हो जाएगा। हालांकि अबार गेहूं के उत्पादन में कमी के साथ ही आस्ट्रेलिया में कॉटन के उत्पादन में इजाफे की संभावना जताया है। सरकारी अनुमान के मुताबिक साल 2009 के दौरान यहां कॉटन का उत्पादन पिछले साल की तुलना में बढ़कर दोगुना हो सकता है। अबार के तिमही क्रॉप रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल यहां कॉटन की फसल इस साल के 133000 टन से बढ़कर 272000 टन होने का अनुमान है। इस दौरान भारत में भी कॉटन के उत्पादन में पिछले साल की तुलना में करीब पांच फीसदी बढ़त की उम्मीद जतई जा रही है। चालू साल के दौरान यहां करीब 3.15 करोड़ गांठ (एक गांठ में 170 किलो) उत्पादन हुआ है। लेकिन अक्टूबर से शरू होने वाले साल के दौरान यहां करीब 3.20 करोड़ गांठ उत्पादन होने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि देश में कपास के रकबे में आई कमी के बावजूद उत्पादन में वृद्धि हो रही है। जबकि रकबे में करीब पांच फीसदी की कमी आई है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: