18 सितंबर 2008
दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी तबाही से चमका सोना
लंदन / न्यूयॉर्क : दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी तबाही ने सोने की तकदीर चमका दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को 1980 के बाद से अब तक की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी आई। वैश्विक शेयर बाजारों में जारी संकट की वजह से निवेशकों ने सोने पर दांव लगाना शुरू कर दिया है। इस वजह से अमेरिकी बाजार में सोने की कीमत में 10 परसेंट की रिकॉर्ड तेजी आई और यह उछलकर 865 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जा पहुंचा। देर रात तक सोने की कीमत में करीब 85 डॉलर प्रति औंस की तेजी आई थी। भारतीय बाजार में भी अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी का असर दिखा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के अक्टूबर वायदा की कीमत 12,810 रुपए प्रति दस ग्राम रही। मंगलवार को यहां अक्टूबर वायदा 11,752 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। यानी एक दिन में इसमें 1048 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई। जानकारों का कहना है कि मेरिल , लीमैन और एआईजी के क्रेडिट संकट में फंसने के बाद दुनिया भर के निवेशक इक्विटी बाजार को लेकर एहतियात बरत रहे हैं। निवेशकों की पसंद अब सोने जैसे सुरक्षित निवेश हो गए हैं। कॉमर्जबैंक के कमोडिटी एनालिस्ट यूजेन वाइनबर्ग का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में जो भी हो रहा है , वह हैरान करने वाला है। उन्होंने बताया कि शेयर बाजारों की हालत को देखने के बाद निवेशक डरे हुए हैं और वह सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में हाजिर सोने की कीमत में 8.4 परसेंट का उछाल आया था। मंगलवार को न्यूयॉर्क में इसकी कीमत 775.55 डॉलर प्रति औंस थी। स्टैंडर्ड चार्टर्ड के कमोडिटी रिसर्च हेड हेलेन हेंटन ने बताया कि निवेशकों के बीच सोने ने अपनी जगह बना ली है। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंकों को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें