कुल पेज दृश्य

16 सितंबर 2008

कच्चा तेल 93 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा

लंदन : कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें सोमवार को 93 डॉलर प्रति बैरल तक टूट गईं। इस साल फरवरी के बाद का तेल की कीमतों का यह सबसे निचला स्तर है। ब्रेंट नार्थ सी कच्चे तेल की अक्तूबर आपूर्ति सौदे के भाव यहां 4 डालर से अधिक नरमी के साथ 92.84 डॉलर प्रति बैरल रहे। कारोबारियों का कहना है कि कमजोर मांग का असर बाजार पर रहा। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: