16 सितंबर 2008
21 फीसदी बढ़ गया खाद्य तेलों का आयात
चालू साल के अगस्त महीने के दौरान देश में खाद्य तेलों का आयात बढ़ा है। घरलू बाजारों में मांग बढ़ने और वैव्श्रिक बाजारों में तुलनात्मक रुप से भाव कम होने की वजह से इस दौरान आयात में 21 फीसदी का इजाफा हुआ है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के ताजा आंकड़ांे के मुताबिक इस साल अगस्त महीने में करीब 569,538 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 469,234 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था। इस तरह से अगस्त महीने के दौरान हुए आयात में करीब 21.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान हुए आयात का स्तर जुलाई में हुए खाद्य तलों के आयात से भी करीब सात फीसदी ज्यादा है। एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने के दैारान मुख्य रुप से क्रूड पाम तेल का आयात बढ़ने की वजह से आयातित खाद्य तेलों की मात्रा में इजाफा हुआ है। दरअसल मलेशिया में उत्पादन बढ़ने की वजह से पिछले महीने के दौरान क्रूड पाम तेल की कीमतों में भारी कमी आई है। वहीं चीन जैसे देशों में आयात कम होने की वजह से भी वैव्श्रिक स्तर पर पाम तेल के भाव में नरमी आई है। भारत में अगस्त महीने के दौरान करीब 359,199 टन क्रूड पाम तेल का आयात हुआ है। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान क्रूड पाम तेल के आयात का स्तर करीब 276,151 टन था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2007 से इस साल अगस्त तक करीब 42 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हो चुका है। जबकि इससे एक साल पहले इसी अवधि के दौरान करीब 38 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था। वहीं इस साल अगस्त तक करीब 48 लाख टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ है। जो इससे एक साल पहले के आयात से करीब 11 फीसदी ज्यादा है। चालू खाद्य तेल वर्ष में अगस्त महीने तक करीब 32.6 लाख टन क्रूड पाम तेल का आयात हुआ है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 37 फीसदी ज्यादा है। वहीं इस साल सोया तेल के आयात में भारी गिरावट आई है। पिछले इस साल अगस्त तक करीब 505,984 टन सोया तेल का आयात हुआ है। जो पिछले साल के मुकाबले करीब 52 फीसदी कम है। पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 10.05 लाख टन सोया तेल का आयात हुआ था। वैव्श्रिक बाजारों में सोयातेल की कीमतें पाम तेल की तुलना में ज्यादा होने से इसके आयात में गिरावट आई है। वैव्श्रिक बाजार में पाम तेल का भाव करीब 245-345 डॉलर प्रति टन है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें