कुल पेज दृश्य

16 सितंबर 2008

मूंग व मोठ में तेजी

राजस्थान की मंडियों में मूंग और मोठ की कीमतों में तगड़ी तेजी देखी गई। उत्पादक इलाकों में बारिश होने से खड़ी फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। लिहाजा दलहनों की कीमतों में पिछले दो दिनों के कारोबार के दौरान करीब 150-300 रुपये `िंटल की तेजी आ चुकी है। जयपुर में शनिवार को जयपुर मंडी में मूंग मोगर के भाव 3650 से 3900 रुपए थे, जो बढ़कर 3800 से 4050 रुपए क्विंटल हो गए हैं। इसी तरह मूंग छिलका दाल भी 3400 से 3600 रुपए क्विंटल पर पहुंच गई है। इस दौरान चौला दाल के भाव 50 रुपए क्विंटल की तेजी लेकर 2100 से 2125 रुपए क्विंटल पर पहुंच गए हैं। वहीं जोधपुर मंडी में मोठ के भाव 50 रुपए बढ़कर 1800 से 1850 और मूंग के भाव 100 से 125 रुपए बढ़कर 2900 से 3050 रुपए क्विंटल हो गए हैं। जयपुर में चने के भाव भी 25 रुपए क्विंटल की तेजी लेकर 2550 से 2575 रुपए हो गए हैं। जयपुर के दलहन कारोबारी दिनेश जाजू ने बिजनेस भास्कर को बताया कि राजस्थान में इस साल मूंग उत्पादन में बीस फीसदी से ज्यादा की गिरावट होने की आशंका है। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश होने की वजह से मूंग और मोठ की क्वालिटी खराब होने की आश्ांका जताई जा रही है। ऐसे में मूंग दाल में पिछले दो दिन के दौरान 150 से 300 रुपए क्विंटल की तेजी आ गई है। गौरतलब है कि इस साल राजस्थान में मोठ का उत्पादन छह लाख टन से ज्यादा होने की उम्मीद थी। लेकिन प्रति हैक्टेयर पैदावार में कमी आने से इसके उत्पादन में भी कमी आ सकती है। इससे मोठ में तेजी की धारण बन गई है। इस क्रम में मूंग का उत्पादन भी 20 फीसदी घटकर पांच लाख टन से कम होने का अनुमान है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: