कुल पेज दृश्य

09 सितंबर 2008

सरकारी गेहूं 11 से 12.5 रुपये किलो

नई दिल्ली। खुले बाजार में गेहूं बिक्री के लिए भारतीय खाद्य निगम ने 11 से 12.5 रुपये प्रति किलो मूल्य तय किया है। योजना के तहत केंद्र सरकार करीब दस लाख टन गेहूं बेचने जा रही है। यह गेहूं राज्य सरकारों के माध्यम से बेचा जाएगा।गौरतलब है कि खुले बाजार में गेहूं बेचने की योजना को केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह मंजूरी दे दी थी। उम्मीद है कुछ राज्यों में इस योजना की शुरूआत अगले सप्ताह से हो जाएगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस गेहूं के लिए 1100-1250 रुपये `िंटल की दर तय की गई है। बाजारों में गेहूं के खुदरा बिक्री भाव को लेकर हुई बैठक में यह कीमत तय हुई है। इस संबंध में सोमवार को भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आलोक सिन्हा की अध्यक्ष में हुई उच्च स्तरीय बैठक हुई। उल्लेखनीय है कि आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रीमंडल ने पिछले महीने ही एफसीआई को खुले बाजार में गेहूं की बिक्री करने के लिए इसका खुदरा भाव तय करने का निर्देश दिया था। तब सीसीईए ने इस योजना के तहत बेचे जाने वाले गेहूं के खुदरा भाव को एमएसपी से ऊपर ही तय करने को कहा था। इसके तहत गेहूं के एमएसपी के साथ ढ़ुलाई भाड़ा को जोड़कर खुदरा भाव तय किया गया है। हालांकि सरकार इस भाव पर आटा मिलों को गेहूं नहीं बेचेगी। सरकार ने कई दिन के इंतजार के बाद खुले बाजार के लिए गेहूं ब्रिकी मूल्य तय कर दिया है लेकिन अब बाजार में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद कम ही है। इन दिनों बाजार में गेहूं एमएसपी से नीचे भाव पर बिक रहा है। ऐसे में संदेह है कि उपभोक्ता उद्योग खुले बाजार में सरकारी गेहूं खरीदने में रुचि दिखाएंगे (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: