कुल पेज दृश्य

30 जनवरी 2021

दिल्ली में अरहर और मसूर की कीमतों में तेजी

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से शनिवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की लेमन अरहर के साथ के साथ कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में तेजी आई।  


बर्मा की नई लेमन अरहर की कीमतों में दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6250 से 6,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

बाजार के सूत्रों के अनुसार,  नेफेड ने आज से अरहर की बिक्री बंद कर दी है।

इसी तरह से चेन्नई से फरवरी डिलीवरी की अरहर की कीमतें 100 रुपये बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

इस दौरान, हरियाणा लाईन की नई अरहर के दाम 100 रुपये बढ़कर 5550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

कर्नाटका से नेफेड द्वारा खरीदी हुई पुरानी अरहर की कीमतें आज दिल्ली में 100 रुपये बढ़कर 6250 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।
 
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मसूर की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर कनाडा की मसूर 5200 रुपये और मध्य प्रदेश की मसूर के भाव 5,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

आयातित स्टॉक ज्यादा होने के साथ ही चालू रबी में बुआई में हुई बढ़ोतरी से मसूर की कीमतों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है।

इंदौर मंडी में चना की कीमतों में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 4,600 से 4,625 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

मसूर के भाव इंदौर में 50 रुपये तेज होकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

अरहर कर्नाटक लाईन के भाव इंदौरान 6,300 से 6,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

बर्मा में लेमन अरहर नई के भाव 710 डॉलर ओर पुरानी के भाव 670 डॉलर प्रति टन रहे।

बर्मा में उड़इ एफएक्यू के भाव 805 डॉलर और एसक्यू के भाव 940 डॉलर प्रति टन रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: