नई दिल्ली। निर्यातकों के साथ ही स्टॉकिस्टों की सीमित मांग से बुधवार को पंजाब, हरियाणा के साथ ही दिल्ली के नया बाजार में बासमती चावल के दाम स्थिर बने रहे। व्यापारियों के अनुसार नीचे दाम पर चावल में बिकवाली कमजोर है ऐसे में मौसम साफ होने पर आगे मांग में बढ़ोतरी का अनुमान है।
दिल्ली के नया बाजार के चावल कारोबारी ने बताया कि बासमती चावल में मिलें दाम घटाकर बिकवाली नहीं कर रही हैं, जबकि उम्मीद है कि अब आगे मौसम साफ रहेगा, जिससे व्यापार में सुधार आयेगा। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में बासमती चावल के साथ ही गैर बासमती चावल के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, तथा आगामी महीनों में भी निर्यात अच्छा रहने का अनुमान है। हाल ही में वितयनाम और बंगलादेश को परमल चावल के निर्यात सौदे हुए हैं, जबकि आगे ईरान, सऊदी अरब और इराक के साथ ही अन्य देशों की मांग बासमती चावल में भी बढ़ेगी। इसलिए आगे इसकी कीमतों में तेजी ही आने का अनुमान है।
06 जनवरी 2021
निर्यातकों की सीमित मांग से बासमती चावल के दाम स्थिर, आगे भाव में सुधार की उम्मीद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें