नई दिल्ली। दिसंबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 20 फीसदी बढ़कर 1,356,585 टन का हो गया, जबकि पिछले साल दिसंबर में इनका आयात 1,128,281 टन का ही हुआ था।
सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष 2020-21 के पहले दो महीनों नवंबर एवं दिसंबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 9 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 2,459,484 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 2,255,501 टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष के नवंबर, दिसंबर में खाद्य तेलों के कुल आयात में क्रुड तेल की हिस्सेदारी 99.5 फीसदी है जोकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि 90 फीसदी से ज्यादा है। चालू तेल वर्ष के पहले दो महीनों में खाद्य तेलों के आयात में क्रुड तेल का आयात 2,398,590 टन का और रिफाइंड तेलों का आयात 12,900 टन का हुआ है।
नवंबर के मुकाबले दिसंबर में खाद्य तेलों की कीमतों में भी तेजी आई है। दिसंबर में आरबीडी पोमालीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 968 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि नवंबर में इसका औसत भाव 896 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रुड पाम तेल का भाव नवंबर के 873 डॉलर से बढ़कर दिसंबर में 974 डॉलर प्रति टन हो गया। क्रुड सोया तेल का भाव नवंबर के 991 डॉलर से बढ़कर 1,081 डॉलर प्रति टन हो गया।
14 जनवरी 2021
खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात दिसंबर में 20 फीसदी बढ़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें