कुल पेज दृश्य

07 जनवरी 2021

लेमन अरहर, एसक्यू उड़द और मसूर की कीमतें दिल्ली में घटी

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की मांग कमजोर होने से गुरूवार को दिल्ली में कनाडा के साथ ही मध्य प्रदेश लाईन की मसूर,, बर्मा की अरहर और एसक्यू उड़द की कीमतों में दिल्ली के नया बाजार में गिरावट दर्ज की गई।

बर्मा की नई लेमन अरहर की कीमतों में आज 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 5,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

इसी तरह, चेन्नई से जनवरी डिलीवरी के लिए अरहर के दाम 100 रुपये घटकर 5,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

अफ्रीका की अरहर नीचे दाम पर बिक रही है तथा इसका स्टॉक भी ज्यादा है, साथ ही केंद्रीय पूल से नेफेड लगातार अरहर बेच रही है जबकि उत्पादक मंडियों में नई फसल की आवक लगातार बढ़ने से इसकी कीमतों पर दबाव बना हुआ है।

इस बीच, 6 जनवरी, 2021 को कर्नाटक में नैफेड ने 5330 टन अरहर खरीफ 2019 की खरीदी हुई की निविदा को 5655 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मंजूरी दी।

बर्मा उड़द एसक्यू में दाल मिलों की मांग कममजोर होने के कारण 50 रुपये की गिरावट आकर भाव 8,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। व्यापारियों के अनुसार आयातित उड़द का हाजिर स्टॉक कम होने के बावजूद भी कीमतों में गिरावट आई है। उधर उड़द एफएक्यू के दाम 7,375 से 7,400 रुपये पर स्थिर बने रहे।

दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में लगातार दूसरे दिन 25 से 75 प्रति क्विंटल का मंदा आकर भाव क्रमशः 5,350 रुपये और 5,575 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मसूर का आयातित स्टॉक ज्यादा होने के साथ बुआई में हुई बढ़ोतरी से बढ़ी कीमतों पर ग्राहकी कम हुई है।

दिल्ली में गेहूं के भाव में 50 से 75 रुपये का मंदा आकर राजस्थानी चना के दाम 4,725 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 4,675 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मोठ के दाम दिल्ली में 5,500 से 6,900 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

मूंग की कीमतों में दिल्ली में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,500 से 7,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 12 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई, जबकि मार्च वायदा अनुबंध में इसके भाव में 7 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: