कुल पेज दृश्य

30 जनवरी 2021

बासमती चावल का निर्यात 18.93 फीसदी बढ़ा, गैर बासमती का 129 फीसदी ज्यादा

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 9 महीनों में बासमती चावल का निर्यात 18.93 फीसदी बढ़कर 33.80 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में इसका निर्यात 28.42 लाख टन का ही हुआ था।

वाणिज्य एवं उद्वयोग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 9 महीनों में बासमती चावल का निर्यात मूल्य के हिसाब से 22,038 करोड़ रुपये का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,926 करोड़ रुपये का ही निर्यात हुआ था।

गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान 129 फीसदी बढ़कर 82.17 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 35.87 लाख टन का ही हुआ था। मूल्य के हिसाब से गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से दिसंबर तक बढ़कर 22,856 करोड़ रुपये का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 10,268 करोड़ रुपये का हुआ था।

निर्यातकों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग कमजोर होने से पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली में बासमती चावल के दाम शनिवार को स्थिर बने रहे। दिल्ली के नया बाजार के चावल व्यापारी राजीव जैन ने बताया कि निर्यात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में उम्मीद है कि फरवरी में निर्यातकों की मांग बढ़ेगी, जिससे मौजूदा भाव में सुधार आने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: