कुल पेज दृश्य

01 जनवरी 2021

नए साल के मुहूर्त सौदों से बासमती चावल में हल्का सुधार, ग्राहकी कमजोर

नई दिल्ली। नए साल 2021 के पहले दिन मुहूर्त सौदों होने से बासमती चावल की कीमतों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के नया बाजार में 50 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया, लेकिन हाजिर में ग्राहकी कमजोर ही रही, इसलिए अभी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है।

व्यापारियों के अनुसार बासमती चावल की कीमतों में शुक्रवार को हल्का सुधार तो आया, लेकिन व्यापार सीमित मात्रा में ही हुआ। माना जा रहा है कि किसानों का आंदोलन समाप्त होने के बाद व्यापार सुगम होगा, क्योंकि दिल्ली के चारों तरफ के रास्ते किसानों के आंदोलन के कारण लगभग बंद हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। साथ ही पंजाब, हरियाणा के साथ ही दिल्ली से लोडिंग, अनलोडिंग के साथ ही परिवहन की समस्या भी आ रही है क्योंकि व्यापारी जोखिम नहीं लेना चाहते।

कोई टिप्पणी नहीं: