कुल पेज दृश्य

25 जनवरी 2021

चना, मूंग, मसूर के साथ ही उड़द में गिरावट, अरहर के ​भाव में मिलाजुला रुख

नई दिल्ली। प्रमुख बाजारों में सोमवार को चना, मूंग और मसूर के साथ ही उड़द की कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान अरहर के भाव में मिलाजुला रुख देखा गया।

दिल्ली के लारेंस रोड़ पर राजस्थानी चना के भाव में 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 4,650 से 4,675 रुपये और मध्य प्रदेश लाईन के चना के भाव 4,625 से 4,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मूंग के दाम दिल्ली में मिलों की मांग घटने से 50 रुपये का मंदा आकर भाव 6,500 से 7,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि इंदौर में इसके भाव 5,500 से 6,700 रुपये और जयपुर में भाव 7,200 से 7,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जयपुर में इसके भाव 100 रुपये का मंदा आया।

अरहर की कीमतें मुंबई में 5,960 रुपये प्रति क्विंटल बोले गई, तथा इन भाव में ग्राहकी कमजोर रही। स्थानीय मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से सोमवार को दिल्ली में हरियाणा के साथ ही कर्नाटक की नेफेड की पुरानी खरीद हुई अरहर की कीमतों में सुधार आया। बर्मा की लेमन अरहर नई कीमतें दिल्ली में 6,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। चेन्नई से जनवरी डिलीवरी अरहर की कीमतें 5950 रुपये प्रति क्विंटल पर टिकी रही।

हरियाणा लाईन की नई अरहर के दाम 50 रुपये बढ़कर 5500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। नेफेड ने 8,623 टन खरीफ 2019 की अरहर की निविदा को 23 जनवरी, 2021 को कर्नाटक में 5,612 रुपये प्रति क्विंटल की दर से स्वीकृत किया।

आयातित हाजिर स्टॉक कम होने के बावजूद भी दाल मिलों की मांग कमजोर होने से सोमवार को चेन्नई और मुंबई बाजार में बर्मा उड़द की कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। नेफेड ने 23 जनवरी, 2021 को मध्यप्रदेश में खरीफ 2018 की खरीदी हुई उड़द 5,402 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर बेची। बर्मा में, स्थानीय और विदेशों से सुस्त व्यापारिक गतिविधि के बीच उड़द एफएक्यू-एसक्यू किस्मों में गिरावट आई। भारतीय आयातक नीचे दाम पर खरीद करने के इच्छुक थे। देश के प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में देसी उड़द की कीमतों में आज मिलाजुला रुख रहा।

मोठ के भाव दिल्ली में 6,000 से 7,200 रुपये और जयपुर में 6,000 से 6,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।

दाल मिलों की कमजोर मांग से कनाडा की मसूर के भाव मुंबई, कांडला, हजीरा और मुंद्रा बंदरगाह पर तथा आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव कोलकाता में सोमवार को 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल तक घट गए। देसी मसूर के भाव मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रमुख बाजारों में मिलों की कमजोर मांग से 25 से 100 रुपये प्रति क्विंटल घट गए। आयातित मसूर का स्टॉक ज्यादा है जबकि बुआई में बढ़ोतरी हुई तथा मसूर दाल में ग्राहकी कमजोर होने से कीमतों पर दबाव है।

मटर के भाव कानपुर में 6,150 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

कोई टिप्पणी नहीं: