नई दिल्ली। बंग्लादेश के साथ ही वियतनाम और यूएसए की मांग बढ़ने से दिसंबर में डीओसी का निर्यात बढ़कर 512,997 टन का हुआ है जोकि पिछले साल दिसंबर महीने के 220,404 टन से 133 फीसदी ज्यादा है।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार दिसंबर में सोया डीओसी के साथ ही सरसों डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान डीओसी के निर्यात में 26 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 2,461,696 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,955,276 टन का ही हुआ था। बंग्लादेश ने चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 340,771 टन डीओसी का आयात किया, जोकि पिछले वित्त वर्ष के 34,552 टन से ज्यादा है।
एसईए के अनुसार दिसंबर में सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 251,221 टन का हुआ है जबकि नवंबर में इसका निर्यात 198,776 टन का ही हुआ था। सरसों डीओसी का निर्यात नवंबर के 45,050 टन से बढ़कर दिसंबर में 141,866 टन का हुआ है। सोया डीओसी की कीमतें भारतीय बंदरगाह पर दिसंबर में औसतन 492 डॉलर प्रति टन रही, जोकि नवंबर के 495 डॉलर प्रति टन से कम थी। हालांकि इस दौरान सरसों डीओसी के भाव नवंबर के 294 डॉलर से बढ़कर दिसंबर में 295 डॉलर प्रति टन हो गए।
19 जनवरी 2021
डीओसी का निर्यात दिसंबर में दोगुना हुआ, बंग्लादेश की आयात मांग बढ़ी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें