नई दिल्ली। स्थानीय
मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली के
नया बाजार में शुक्रवार को अरहर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई, जबकि मध्य
प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में मंदा आया। बर्मा की लेमन अरहर नई की की
कीमें दिल्ली में 6,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। चेन्नई से
जनवरी डिलीवरी अरहर की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 5950 रुपये
प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान हरियाणा लाईन की नई अरहर के दाम 5450 से
5500 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
नेफेड
ने 6,557 टन खरीफ 2019 की अरहर की निविदा को 21 जनवरी, 2021 को कर्नाटक
में 4,555 से 5,655 रुपये प्रति क्विंटल की दर से स्वीकृत किया। नेफेड
ने 620 टन खरीफ 2019 अरहर की निविदा को 21 जनवरी, 2021 को महाराष्ट्र में
5,515 से 5,550 रुपये प्रति क्विंटल की दर से स्वीकृत किया। इसके अलावा 47
टन खरीफ 2016 की अरहर 5,011 रुपये प्रति क्विंटल, 16 टन खरीफ 2017 की अरहर
4,661 रुपये प्रति क्विंटल, 6 टन खरीफ 2018 की अरहर 4661 रुपये प्रति
क्विंटल की दर से स्वीकृत किया।
आयातित
हाजिर स्टॉक कम होने एवं दाल मिलों की मांग बढ़ने से शुक्रवार को
मुंबई और कोलकाता के बाजारों में बर्मा उड़द एफएक्यू की कीमतों में 50
रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। आंध्र प्रदेश में उड़द की फसल को नुकसान
होने की आशंका से इसके भाव में तेजी आई है। खुदरा के साथ ही थोक बाजार में
उड़द दाल में ग्राहकी में बढ़ोतरी हुई। आयातित उड़द तेज होने से देश के प्रमुख
उत्पादक राज्यों की मंडियों
में देसी उड़द की कीमतों में लगातार दूसरे दिन 100 से 200 रुपये प्रति
क्विंटल की तेजी आई।
दाल
मिलों की कमजोर मांग से कोलकाता में शुक्रवार को आस्ट्रेलियां की मसूर में
50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई। इसी
तरह से, देसरी मसूर के भाव मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रमुख
बाजारों में मिलों की कमजोर मांग से 25 से 100 रुपये प्रति क्विंटल घट गए।
आयातित मसूर का स्टॉक ज्यादा है जबकि बुआई में बढ़ोतरी हुई तथा मसूर दाल
में ग्राहकी कमजोर होने से कीमतों पर दबाव है। चालू
रबी में बुवाई में बढ़ रही है, प्रमुख उत्पादक राज्यों में 22 जनवरी तक
मसूर की बुआई 2.67 फीसदी बढ़कर 16.53 लाख हेक्टयेर में हो चुकी है जबकि
पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुआई 16.13 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
नेफेड ने 21 जनवरी 2021 को मध्य प्रदेश में रबी 2018 में खरीदी हुई मसूर को
4851 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक्री की। दिल्ली में मध्य प्रदेश
लाईन की
मसूर में आज 50 रुपये की गिरावट आकर भाव 5300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए,
जबकि कनाडा की मसूर के दाम 5,225 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
दिल्ली
में चना की कीमतों में आज 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर
लारेंस रोड़ पर राजस्थानी चना के भाव 4,725 से 4,750 रुपये और मध्य प्रदेश
लाईन के चना के दाम 4,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
मूंग की कीमतें दिल्ली में 6,500 से 7,400 रुपये प्रति क्विंटल पर और मोठ की कीमतें 5,500 से 7,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रही।
मूंग की कीमतें दिल्ली में 6,500 से 7,400 रुपये प्रति क्विंटल पर और मोठ की कीमतें 5,500 से 7,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें