कुल पेज दृश्य

18 जनवरी 2021

दिल्ली में उड़द और मध्य प्रदेश की मसूर तेज, विदेशी में तेजी से मसूर के आयात पड़ते नहीं

नई दिल्ली। स्थानीय मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से सोमवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की उड़द के साथ ही मध्य प्रदेश की मसूर में हल्का सुधार आया, जबकि ग्राहकी कमजोर होने से कनाडा की मसूर में नरमी दर्ज की गई।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने एवं स्टॉक कम होने के कारण बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 25-25 रुपये की तेजी आकर दिल्ली में भाव क्रमश: 7,525 रुपये और 8,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

आयातित हाजिर स्टॉक कम होने के साथ दाल मिलों की मांग में आए सुधार से चेन्नई, मुुंबई और दिल्ली के बाजार में बर्मा उड़द की कीमतों में सोमवार को 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। हालांकि उड़द दाल में खुदरा के साथ ही थोक में ग्राहकी कमजोर ही बनी हुई है।  

उड़द एफएक्यू-एसक्यू की किस्में बर्मा में भी तेज हो गई हैं। भारत, पाकिस्तान के साथ ही बांग्लादेश के खरीदार बर्मा के स्थानीय बाजार में उड़द की खरीद करने के इच्छुक थे लेकिन कंटेनर का भाड़ा ज्यादा होने के कारण कोई व्यापार नहीं हुआ।

नेफेड ने 16 जनवरी, 2021 को मध्य प्रदेश में खरीफ 2018 की खरीद हुई उड़द 5,306 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर बेची।

मध्यप्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में आज दिल्ली में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 5,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दूसरी तरफ कनाडा की मसूर की कीमतों में 25 रुपये का मंदा आकर भाव 5,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

दाल मिलों की सीमित मांग से कनाडा की क्रिमसन मसूर के दाम मुंबई, कोलकाता, हजीरा, मुंद्रा और कांडला बंदरगाह पर तथा ऑस्ट्रेलियाई मसूर के भाव मुंबई और कोलकाता में सोमवार को स्थिर बने रहे। आयातित मसूर का स्टॉक ज्यादा है जबकि बुआई में बढ़ोतरी से हल्का सुधार तो आ सकता है लेकिन बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है।

विदेश में कीमतें ज्यादा होने के कारण मसूर के आयात पड़ते नहीं लग रहे है। कनाडा के क्रिमसन और ऑस्ट्रेलिया मसूर की कीमतें कंटेनर में 600 से 620 डॉलर प्रति टन बोली जा रही है। इस बीच, कोलकाता में आज रिलेसर सक्रिय थे। कनाडा की मसूर का हाजिर स्टॉक लगभग 1.5 लाख टन और ऑस्ट्रेलियाई का 20,000 टन है जबकि मासिक खपत लगभग 30,000 टन की है।

दूसरे और देसी मसूर का हाजिर स्टॉक कम होने के बावजूद भी दाल मिलों की कमजोर मांग से प्रमुख बाजारों में क्वालिटीनुसार मिलाजुला रुख रहा।

दिल्ली में मध्यप्रदेश की मसूर में मिलों की मांग सुधरने से कीमतों में आज 25 रुपये की तेजी आकर भाव 5,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, दूसरे और कनाडा की मसूर में 25 रुपये का मंदा आकर भाव 5,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

नेफेड ने 16 जनवरी, 2021 को मध्य प्रदेश में 4,874-4,907 रुपये प्रति क्विंटल की दर से रबी 2018 की खरीदी हुई मसूर की बिक्री की है।

आयातित स्टॉक की उपलब्धता ज्यादा होने के साथ ही, चालू रबी में बुवाई क्षेत्र में हुई बढ़ोतरी से कीमतों पर दबाव है।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) पर जनवरी डिलीवरी के वायदा अनुबंध में 35 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, जबकि मार्च वायदा अनुबंध के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया।

कोई टिप्पणी नहीं: