कुल पेज दृश्य

04 जनवरी 2021

मिलों की मांग से गेहूं में तेजी जारी, आगे भाव में और सुधार का अनुमान

नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में गेहूं की कीमतों में सोमवार को भी तेजी जारी रही। आवक कम होने के के साथ ही रोलर फ्लोर मिलों एवं निर्यातकों की अच्छी मांग से भाव में तेजी को बल मिल रहा है। व्यापारियों के अनुसार गेहूं में बिकवाली कम आ रही है जबकि उत्पादक राज्यों में खराब मौसम का असर भी आवकों पर पड़ रहा है इसलिए मौजूदा कीमतों में और भी सुधार आने का अनुमान है।  

देशभ के प्रमुख बाजारों में आज गेहूं की कीमतों में 10-75 रुपये प्रति क्विंटल की क्वालिटीनुसार तेजी दर्ज की गई। दिल्ली में मिल क्वालिटी गेहूं के भाव 10 रुपये बढ़कर 1840-1850 रुपये प्रति​ क्विंटल हो गए जबकि कोटा मंडी में डुप्लीकेट शरबती के भाव में 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव 1725-1800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बूंदी के एक व्यापारी ने बताया कि आवक कम होने के साथ ही, मिलर्स की मजबूत खरीद गेहूं के भाव में तेजी आई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: