नई दिल्ली। स्थानीय मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से शनिवार को दिल्ली के नया बाजार में बर्मा की अरहर और उड़द की कीमतों में तेजी आई, जबकि बढ़े भाव में ग्राहकी कमजोर होने से मध्य प्रदेश की मसूर में नरमी दर्ज की गई।
अन्य बाजारों में दाम बढ़ने के साथ ही स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली में बर्मा लाइन की नई अरहर की कीमतों में लगातार तीसरे दिन 75 रुपये की तेजी आकर भाव 6,050 से 6,075 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह, चेन्नई से जनवरी डिलीवरी के लिए अरहर की कीमतों में आज 100 रुपये की तेजी आकर भाव 5,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हरियाणा लाईन की नई अरहर की कीमतों में 125 रुपये की तेजी आकर भाव 5,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने एवं स्टॉक कम होने के कारण बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की किस्मों में 50 से 100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,500 रुपये और 8,400 से 8,425 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी प्रकार, राजस्थान (कोटा) में मध्यप्रदेश लाईन की पुरानी उड़द के साथ-साथ नए उड़द की कीमतों में आज 100—100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
मध्यप्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में आज दिल्ली में 25 रुपये की गिरावट आकर भाव 5,475 से 5,500 रुपये रह गए। आयातित स्टॉक की उपलब्धता ज्यादा होने के साथ ही, चालू रबी में बुवाई क्षेत्र में हुई बढ़ोतरी से कीमतों पर दबाव है।
कानपुर मंडी में चना के दाल आज चना के दाम 4,650 रुपये, मसूर के 5,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मटर के भाव 50 रुपये घटकर 6,450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दिल्ली में राजस्थान के चना के भाव 4,625 रुपये और मध्य प्रदेश के 4,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे। इंदौर में चना के बिल्टी भाव 4,475 से 4,500 रुपये और जलगांव में चापा के भाव 4,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मूंग के भाव आज दिल्ली में 6,500 से 7,550 रुपये प्रति क्विंटल रहे। इंदौर में एवरेज क्वालिटी के भाव 6,000 से 7,400 रुपये और बेस्ट क्वालिटी के भाव 8,000 से 8,300 रुपये प्रति क्विंटल रहे। हरदा मंडी में मूंग 5,200 से 8,180 रुपये और जयपुर में 7,200 से 7,500 रुपये प्रति क्विंटल रही।
16 जनवरी 2021
उड़द और अरहर की कीमतों में सुधार, मूंग और चना के दाम स्थिर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें