कुल पेज दृश्य

29 जनवरी 2021

अरहर के साथ उड़द एसक्यू के दाम दिल्ली में तेज, कनाडा की मसूर नरम

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से शुक्रवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर के साथ के साथ बर्मा की उड़द एसक्यू की कीमतों में तेजी आई, जबकि कनाडा की मसूर में गिरावट देखी गई।

बर्मा की नई लेमन अरहर की कीमतों में दिल्ली में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6200 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इसी तरह से चेन्नई से फरवरी डिलीवरी की अरहर की कीमतें 50 रुपये बढ़कर 5900 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इस दौरान, हरियाणा लाईन की नई अरहर के दाम 5450 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। कर्नाटका से नेफेड द्वारा खरीदी हुई पुरानी अरहर की कीमतें आज दिल्ली में 6150 से 6175 रुपये प्रति क्विंटल पर टिकी रही। इस बीच 28 जनवरी, 2021 को कर्नाटक में नेफेड ने खरीफ 2019 की खरीदी हुई अरहर की बिक्री 5721 से 5725 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की।

चेन्नई में आये सुधार के कारण दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू में दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से 25 रुपये बढ़कर भाव 8,700 रुपये रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि, एफएक्यू किस्म के दाम 7,700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। दाल मिलों की मांग सुधरने से शुक्रवार को दिल्ली और चेन्नई में बर्मा उड़द एसक्यू की कीमतों में 25 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, मिलों की सीमित मांग के कारण मुंबई में एफएक्यू की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई।

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से कनाडा की मसूर में दिल्ली में 25 रुपये का मंदा आकर भाव 5,100 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान मध्य प्रदेशा की मसूर के दाम 5,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। आयातित स्टॉक ज्यादा होने के साथ ही चालू रबी में बुआई में हुई बढ़ोतरी से मसूर की कीमतों पर दबाव है।

दिल्ली में चना की कीमतों में 25 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया। लारेंस रोड़ पर राजस्थान चना की कीमतें बढ़कर 4,650 से 4,675 रुपये एवं मध्य प्रदेश के चना के भाव 4,625 से 4,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मार्च डिलीवरी के वायदा अनुबंध में 23 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, जबकि अप्रैल वायदा अनुबंध के भाव में 48 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया।


कोई टिप्पणी नहीं: