नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा के साथ ही मध्य प्रदेश लाईन की मसूर के भाव दिल्ली में मंगलवार को तेज हो गए। हालांकि बढ़े भाव में ग्राहकी कमजोर ही रही, किसानों के आंदोलन के साथ ही दिल्ली में खराब मौसम के कारण व्यापार भी सीमित मात्रा में ही हुआ। दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 50 से 100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 5,425 और 5,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
भारतीय आयातकों की से ताजा खरीद से मंगलवार को बर्मा के दालों के बाजार में उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। भारतीय खरीददारों ने करीब 200 कंटेनर एफएक्यू और एसक्यू उड़द के आयात सौदे क्रमश: 725-780 डॉलर और 825-880 डॉलर प्रति टन एफओबी के आधार पर चेन्नई के लिए किए। स्थानीय व्यापारी के अनुसार, बर्मा में उड़द की कीमतें और बढ़ने की उम्मीद है। बर्मा के स्थानीय बाजार में नई अरहर और उड़द की फसल की आवक शुरू हो गई है।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मंगलवार को चेन्नई और कोलकाता के बाजारों में बर्मा उड़द एफएक्यू की कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। देश के प्रमुख बाजारों में नई घरेलू उड़द की कीमतों में क्वालिटीनुसार 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से राजस्थान की मंडियों में मंगलवार को मूंग की कीमतों में 50 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। जबकि देश के अन्य प्रमुख बाजारों में मूंग की कीमतों में क्वालिटीनुसार मिलाजुला रुख रहा।
मुंबई में पीली मटर के भाव में कल 7,500 रुपये प्रति क्विंटल पर व्यापार हुआ था, जबकि आज सुबह भाव 7,600 रुपये खुले तथा शाम को बढ़कर 7,725 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मुंबई बंदरगाह पर मटर का स्टॉक सीमित मात्रा में ही है।
दिल्ली में राजस्थान चना की कीमतों में 100 रुपये का मंदा आकर भाव 4,800 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 4,750 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मूंग की कीमतों में दिल्ली में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 6,500 से 7,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
मोठ के दाम बेस्ट क्वालिटी के 7,300 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) पर जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 89 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई, जबकि मार्च वायदा अनुबंध में इसके भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी दर्ज की गई।
05 जनवरी 2021
दिल्ली में मसूर की कीमतों में तेजी, भारतीय आयातकों की खरीद से बर्मा में उड़द तेज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें