कुल पेज दृश्य

23 जनवरी 2021

अरहर, चना, मूंग और मसूर में सुधार, उड़द के दाम स्थिर

 

नई दिल्ली। प्रमुख बाजारों में आज चना, अरहर मूंग और मसूर के भाव में हल्का सुधार आया, जबकि उड़द की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा।,

दिल्ली के लारेंस रोड़ पर राजस्थानी चना के भाव में 25 रुपये का सुधार आकर भाव 4,750 से 4,775 रुपये और मध्य प्रदेश लाईन के चना के भाव में 50 रुपये का सुधार आकर भाव 4,725 से 4,750 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मुंबई में तंजानिया का चना 4,350 रुपये, और जलगांव में मिक्स चना के दाम 4,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सोलापुर, कानपुर और इंदौर में चना के दाम स्थिर बने रहे।

मूंग के दाम दिल्ली में मिलों की मांग बढ़ने से 6,500 से 7,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि इंदौर में इसके भाव 5,500 से 6,700 रुपये और जयपुर में भाव 7,100 से 7,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसमें 100 से 200 रुपये की तेजी आई।

अरहर की कीमतों में सोलापुर में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 5,500 से 6,300 रुपये और मुंबई में लेमन अरहर के दाम 50 रुपये बढ़कर 5,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। चेन्नई में अरहर के दाम 6,100 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। स्थानीय मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से दिल्ली के नया बाजार में शनिवार को हरियाणा लाईन की अरहर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। बर्मा की लेमन अरहर नई कीमतें दिल्ली में 6,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। चेन्नई से जनवरी डिलीवरी अरहर की कीमतें 5950 रुपये प्रति क्विंटल पर टिकी रही। इस दौरान, हरियाणा लाईन की नई अरहर के दाम 50 रुपये घटकर 5400 से 5450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

नेफेड ने 12,671 टन खरीफ 2019 की अरहर की निविदा को 22 जनवरी, 2021 को कर्नाटक में 5,551 से 5,611 रुपये प्रति क्विंटल की दर से स्वीकृत किया। नेफेड ने 1,000 टन खरीफ 2019 अरहर की निविदा को 22 जनवरी, 2021 को महाराष्ट्र में 5,022 से 6,333 रुपये प्रति क्विंटल की दर से स्वीकृत किया।

उड़द एसक्यू के भाव चेन्नई में 8,500 रुपये हाजिर डिलीवरी के रहे, मुंबई में एफएण्क्यू के भाव 7,550 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। व्यापारियों के अनुसार पिछले दो, तीन दिनों इसके इसके दाम तेज थे, लेकिन बढ़े भाव में आज ग्राहकी कमजोर रही।

मोठ के भाव दिल्ली में 5,500 से 7,300 रुपये और जयपुर में 6,100 से 6,350 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे।

मसूर के भाव दिल्ली में बढ़कर 5,300 से 5,325 रुपये, और इंदौर में 5,150 रुपय ेप्रति क्विंटल हो गए। कानपुर में इसके भाव 5,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

मटर के भाव कानपुर में 50 रुपये घटकर 6,150 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि कानपुर लाईन में इसके भाव 5,600 से 5,900 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: