कुल पेज दृश्य

12 जनवरी 2021

मिलों कमजोर मांग से धान के भाव रुके, आगे सुधार का अनुमान

नई दिल्ली। चावल मिलों की सीमित मांग से मंगलवार को धान के दाम स्थिर हो गए। व्यापारियों के अनुसार पंजाब के साथ ही हरियाणा और दिल्ली की नरेला मंडी में सोमवार को धान के भाव में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया था लेकिन बढ़े भाव में ग्राहकी कमजोर रही।

दिल्ली की नरेला मंडी में धान की आवक मंगलवार को 8 से 9 हजार बोरियों की हुई जबकि स्थानीय मिलों की मांग सीमित होने से पूसा 1,121 धान के दाम 2900-3125 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मंडी के धान कारोबारियों ने बताया कि 3050 से 3125 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर एकाध डेरी का व्यापार होता है, बाकि सब नीचे दाम पर ही बिक रही है। उन्होंने बताया शरबती धान में मांग अच्छी है तथा शरबती धान का भाव 1950 से 1,975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ। उन्होंने बताया कि मंडी में धान की आवक कम हो रही है तथा अब आवक बढ़ने की उम्मीद नहीं है, इसलिए आगे इसके भाव में सुधार बन सकता है।

चालू खरीफ विपणन सीजन 202-21 में भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर अभी तक 541.11 लाख टन धान की खरीद कर चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 429.20 लाख टन से 26.07 फीसदी ज्यादा है। अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 202.77 लाख टन, यानि 37.47 फीसदी है।

कोई टिप्पणी नहीं: